Posted by: हरदीप कौर संधु | जून 30, 2021

2172


1-रश्मि विभा त्रिपाठीरिशू

1
रश्मि विभाधरा-आकाश
विचरती है आस
पंछी-प्रवास।
2
दो बूँद प्यास
लिये तृप्ति की आस
पाखी फिरते।
3
पिक जो गा
अमराई में गीत
घाटी लजाए ।
4
वृक्ष-वितान
फूटा जो पिक-गान

हँसा उद्यान ।
5
ले पाँख-धन
उड़ता अकिंचन
उन्मुक्त मन ।
6
बूढ़ी हवेली
पिक छोड़ अकेला
हवा हो गया ।
7
छज्जे-अटारी
नित्य ही बाट हेरें
पिकी को टेरें ।
8
आकुल पाखी
देख शिकारी-आँखें
सहमी पाँखें ।
9
पाखी की चाह
मिले माटी गगरा
जल से भरा ।
10
पुन: तर हों
सूखे बाबड़ी-कुआँ
पाखी की दुआ ।
11
तृप्त हों जाएँ
जेठ में यदि पाएँ
पाखी दो बूँद ।
12
अति आकुल
पाखी निहारें व्योम
बरसे सोम।
13
ऋतु-पावस
धरी शाखों के हाथ
पाँख-पोशाक।

-0-

2-रमेश कुमार सोनी

1

उड़ानें नापीं

ड्योढ़ी की बेड़ी खुली

आँचलशक्ति। 

2

पंछी सा मन

घर पिंजड़ा ऐंठे

सिंदूर रोता।

3

मन चहके 

स्याह पहरा टूटा

रंग महके। 

4

खेतदामन 

भोर खुशी उगाए 

दुःख खा जा 

 5

पंख जो खुले 

पहरे भी शर्माते 

नभ बुलाते।

6

भोर ने भरे 

पाखी में सरगम

खुशी चहके। 

 7

खेतों में उगे

जीवन का सवेरा

रंग भरने 

8

स्याह पिंजड़ा

पक्षी बंजारे तोड़े

भोर की खुशी। 

9

छँटा अँधेरा

सिंदूरी भोर चहकी

ड्योढ़ी खोलती। 

10

खेत गा उठे 

भोर में बैल लौटे

किसानराग। 

-0-

3-सुषमा मल्होत्रा( न्यूयार्क)

 1

सुषमा मल्होत्रामंदिर, घर

कुछ भी नहीं सूझे

रही घुटन l

2

बहे नदिया

शिखर से घाटी में

एक सन्देश l

3

सुहाना रूप

स्वर्णिम- सी काया

है पिपासित l

4

मेरे सपने

बिन पंख है उड़े

खींच लो मुझे l

5

जंगल कटे

हरियाली निर्जीव

पक्षी बेघर l

6

उष्णता बढ़ी

हिमनद पिघले

भू डूब गई l

7

मन मुदित

भोर  सुखदायिनी

आदित्य आया l

8

सुहानी उषा

दिनकर का रथ

मन हर्षित l

9

शीत की धूप

रवि का आकर्षण

प्रेम-बंधन l

10

तम का आना

सुखदायी यामिनी

हो समर्पण  l

-0-

sushmam626@gmail.com

 

 

 

 


प्रतिक्रियाएँ

  1. रश्मि जी एवं सुषमा जी को उनके अच्छे हाइकु के लिए बहुत बधाई।
    पिक जो गाए
    अमराई में गीत
    घाटी लजाए ।

    शीत की धूप
    रवि का आकर्षण
    प्रेम-बंधन l
    इस अंक में मुझे भी स्थान मिला है -धन्यवाद।

  2. रश्मि जी,सुषमा जी , रमेश कुमार सोनी जी बेहतरीन हाइकुओं के लिए आप तीनों को हार्दिक बधाई।

  3. रश्मि विभा त्रिपाठी ‘रिशू ‘ जी, रमेश कुमार सोनी जी और सुषमा मल्होत्रा जी को अच्छे हाइकु रचने के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ ।

  4. सुन्दर हाइकु के लिए आप सभी को बधाई

  5. मेरे हाइकु को स्थान देने के लिए सम्पादक द्वय का हार्दिक आभार।
    आप सभी आत्मीयजनों की टिप्पणी का दिली शुक्रिया।

    सादर

  6. सुन्दर हाइकु सृजन के लिए आप सभी को हार्दिक बधाई!


रचनाओं से सम्बन्धित आपकी सार्थक टिप्पणियों का स्वागत है । ब्लॉग के विषय में कोई जानकारी या सूचना देने या प्राप्त करने के लिए टिप्पणी के स्थान पर पोस्ट न करके इनमें से किसी भी पते पर मेल कर सकते हैं- hindihaiku@ gmail.com अथवा rdkamboj49@gmail.com.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

श्रेणी