Posted by: रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' | जुलाई 2, 2013

खुशबू फैल गई


( डॉ सुधा गुप्ता जी के हाइकु में प्रकृति अभिन्न रूप में अनुस्यूत रहती है। उनके पुष्प विषयक हाइकु में से कुछ हाइकु यहाँ दिए जा रहे हैं। साथ ही मंजुल भटनागर के ‘चम्पा’विषय पर हाइकु भी ।)

डॉ सुधा गुप्ता

1

फूले निंबुवा

खुशबू फैल गई

दूर दराज़ ।

2

गमक उठीं

केवड़े की डालियाँ

चन्दनी श्वेत ।

3

चम्पा के फूल

तीव्र सुगन्धि ऐसी

सही न जाए ।

4

बेला की कली

चटखी आधी रात

सुबह खिली ।

5

जेठ की गर्मी

सब झुलस रहे

मोगरा खिला  ।

6

चाँदनी-पेड,

सफ़ेद फूलों- भरा

जगमगाता ।

7

रजनीगंधा,

झाड़ ने समेटे हैं

हज़ारों तारे ।

8

मधु मालती;

रात के आँचल में

सोंधी खुशबू ।

 9

मौलश्री खिली

शोखियाँ बेहिसाब

असंख्य कली ।

10

जूही- वल्लरी

नाजुक,सुकुमार

फूलों से भरी ।

11

बेला के फूल

आँखों को दे राहत

श्वेत सुकून ।

-0-

मंजुल भटनागर

1.

इत्र  लपेटे
सौदामिनी- सी रात
चम्पई रंगी ।

2
द्वार फैले थे
हजारों बल्ब जगें
चंपा के फूल ।
3.
ज्यौनार सजें
दुल्हन हँसे मन
मग्न थी चंपा ।

4

पंच पंखुरी
पंच तत्त्व से नाता
चंपा सी- ज्ञाता ।
5
स्वप्न जगानें
मंत्र मुग्ध -सी चंपा
गयी रिझाने ।

 -0-

 


प्रतिक्रियाएँ

  1. विभिन्न कुसुमों की शानदार छटा बिखेरते बेहतरीन हाइकु!
    डा० सुधा गुप्ता जी, मंजुल भटनागर जी….हार्दिक बधाई!

  2. सभी हाइकु विभिन्न ख़ुशबुओं से तर-बतर हैं।

  3. आप दोनों के हाइकु तरह – तरह के फूलों की महक सीमाएं तोड़ कर हाइकु की महक से

    महका रहें हैं ..

    बधाई .

  4. बहुत ही सुंदर महकती हुई फूलों की बहार…. 🙂
    अति सुंदर अभिव्यक्ति!

    हार्दिक बधाई… सुधा जी तथा मंजुल जी!:)

    ~सादर!!!

  5. waah sabhi haiku phoolo ki khushboo samete huye , badhai sudha ji , manjul ji

  6. बहुत सुन्दर पुष्प गुच्छ … सुवासित हाइकु प्रस्तुति हेतु बहुत बधाई एवं धन्यवाद आ सुधा दीदी एवं मंजुल जी को !

    सादर
    ज्योत्स्ना शर्मा

  7. ssudha ji manjul ji phoolon ki khusboo bhare haiku- phhlon ki khushboo
    sabhi jagah pahunch gayi.
    badhai.
    pushpa mehra.

  8. इन हाइकु को पढ़ कर यूँ लगा जैसे एक महकते हुए उपवन में पहुँच गए हों…| बहुत सुन्दर…आदरणीय सुधा जी और मंजुल जी को हार्दिक बधाई…|

  9. सभी रचना एक से बढ़कर एक…बहुत बहुत बधाई !


रचनाओं से सम्बन्धित आपकी सार्थक टिप्पणियों का स्वागत है । ब्लॉग के विषय में कोई जानकारी या सूचना देने या प्राप्त करने के लिए टिप्पणी के स्थान पर पोस्ट न करके इनमें से किसी भी पते पर मेल कर सकते हैं- hindihaiku@ gmail.com अथवा rdkamboj49@gmail.com.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

श्रेणी