रश्मि विभा त्रिपाठी
1
हाँ! भर देना
झोली में प्यार, कुछ
अगर देना।
2
गुम हो गई
तुममें ऐसे कि मैं
तुम हो गई।
3
तुम मन में!
जैसे फूल खिले हैं
उपवन में।
4
भू -आकाश में
वैसी प्रीत रखना
भुजापाश में।
5
पुचकारके
माथे पे रच देना
छंद प्यार के।
6
उस छोर से
खींचो, चली आऊँगी
बँधी डोर से।
7
करे पुकार
सरहद के पार
आत्मा का प्यार।
8
गले लगाया
पारस- से तुम हो
जो चाहा, पाया।
9
छाती लगाके
मीत फिर जी उठी
मैं तुम्हें पाके।
10
दूर देश में
तुम जा बसे हो, मैं
पशोपेश में।
11
तुम्हारा प्यार
सबसे बड़ी पूँजी
भरे भण्डार।
12
होके अलग
जी सकी कब, तुम
हो मेरी रग।
13
फड़फड़ाया
साँसों का सुग्गा खूब
तू याद आया।
14
प्राण विकल!
कंठ लगाके तुम
दे देते बल।
15
रहना पास!
तुम सदानीरा हो
मिटेगी प्यास।
16
हाँ! भर देना
झोली में प्यार, कुछ
अगर देना।
17
हैं अकुलाए
ये नैन, चले आओ
बाहें फैलाए।
18
कोई न चला
यहाँ किसी के साथ
साया ही मिला।
19
दर्द की तह
तुम्ही बोलो! लगाऊँ
किस तरह।
प्रणय बेला के अच्छे हाइकु-हार्दिक बधाई।
इसमें मनुहार भी है और अपेक्षाएँ भी हैं।
By: ramesh kumar soni on फ़रवरी 22, 2023
at 12:33 अपराह्न
दूर देश में / तुम जा बसे हो ,मैं/ पशोपेश में ••वाह सभी हाइकु सुन्दर, हार्दिक शुभकामनाएँ ।
By: भीकम सिंह on फ़रवरी 22, 2023
at 1:10 अपराह्न
गुम हो गई
तुममें ऐसे कि मैं
तुम हो गई।…..अद्भुत,ये हाइकु पढ़कर मुझे विद्यापति याद आ गए-“अनुखन माधव माधव सुमिरत,सुंदर भेलि मधाई..”बड़े भाव को हाइकु में समाहित करना महत्त्वपूर्ण है।सभी हाइकु उत्कृष्ट।बधाई डॉ. रश्मि विभा जी।
By: शिवजी श्रीवास्तव on फ़रवरी 22, 2023
at 3:41 अपराह्न
एक से बढ़कर एक ,बेहतरी हाइकु
By: Nanda pandey on फ़रवरी 23, 2023
at 12:18 पूर्वाह्न
हाइकु प्रकाशन के लिए आदरणीय सम्पादक द्वय का हार्दिक आभार।
आप आत्मीय जन की टिप्पणी हमेशा नई ऊर्जा देती है। आदरणीय शिव जी श्रीवास्तव जी की हृदय से आभारी हूँ। आदरणीय भीकम सिंह जी, रमेश सोनी, नन्दा जी का बहुत बहुत आभार।
सादर
By: rashmivibhatripathi on फ़रवरी 23, 2023
at 2:26 पूर्वाह्न
बहुत सुंदर हाइकु रचे हैं, बधाई रश्मि जी।
By: प्रीति अग्रवाल on फ़रवरी 23, 2023
at 10:17 पूर्वाह्न
प्रेम में पगे सभी हाइकु, बेहद ख़ूबसूरत!
सस्नेह
अनिता ललित
By: Anita Lalit on फ़रवरी 24, 2023
at 2:04 पूर्वाह्न
मर्मस्पर्शी हाइकु के लिए बधाई प्रिय रश्मि
By: प्रियंका+गुप्ता on मार्च 22, 2023
at 2:39 पूर्वाह्न