Posted by: रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' | अगस्त 28, 2013

रास रचैया


1-शशि पाधा

2-अनित-पुत्र (2)1

मन मोहन

बाँसुरी के सुर में  

मोहे भुवन ।

2

माखन खाए

यशोदा का ललना

छिपे, मुस्काए ।

3

यशोदा खीझी

नटखट कन्हैया

ममता रीझी ।

4

कदम्ब छाँव

कान्हा संग थिरके

राधे के पाँव ।

5

रास रचैया

अधरों पे मुरली

कृष्ण कन्हैया ।

6

माखन चोर

तोड़  दी है मटकी

गाँव में शोर ।

7

यमुना तीर

उमंगित लहरें

चंचल नीर ।

8

वीर अर्जुन

फहरी है पताका

सारथी कृष्ण ।

9

कान्हा से रूठी

गोकुल की ग्वालन

लो झूठी –मूठी ।

10

कुछ न सूझे

विरहन सी राधा

बंसी से पूछे ।

-0-

2- शशि पुरवार

1
श्याम ने दिया

प्रेम का गूढ़ अर्थ

भक्तों ने जिया।

2

सांसों में बसी

भक्ति – भाव की धारा

ज्ञान लौ जली

3
 नियम सारे

ज्ञान का सागर है

मोहन प्यारे।

4

हर्षोल्लास  है

भक्ति भाव की  गंगा

गोकुल खास  ।

5

बाल गोपाल

दही हांडी की धूम

हर चौराहे  ।

-0-

3-सुभाष लखेड़ा

1.

जन्म अष्टमी 

कचोटती मन को 

कृष्ण की कमी। 

2.

आयेंगे कृष्ण  

धर्म रक्षा के लिए  

गीता में पढ़ा।  

3.

धर्म की ग्लानि 

शीर्ष पर पहुँची 

अब तो आओ! 

4.

यही है आस   

धर्म स्थापना होगी 

हमें विश्वास ।   

-0-

4-डॉ सरस्वती माथुर  

1

जमुना तीर
मुरली- कान्हा छेड़ें
राधा अधीर  ।
2

कदम्ब- डाल

राधा संग झूलते
मदन गोपाल !

-0-


प्रतिक्रियाएँ

  1. सभी हाइकु अति सुंदर हैं।
    सभी रचनाकारों और संपादक द्वय को हार्दिक बधाई !
    आप सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें !

  2. बहुत सुन्दर हाइकु…आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ…|

  3. माखन चोर
    तोड़ दी है मटकी
    गाँव में शोर ।

    यमुना तीर
    उमंगित लहरें
    चंचल नीर ।

    सभी हाइकु मन मोहक
    सभी को जन्‍माष्‍टमी की हार्दिकशुभकामनायें।

  4. कान्हा को स्मरण करते बहुत सुन्दर मधुर भाव भरे हाइकु …..सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ !

  5. sabhi haiku bahut bhav purna hain shri kanha ji ke janm utsav ki hardik subh kamnayen.
    pushpa mehra.

  6. कुछ न सूझे
    विरहन सी राधा
    बंसी से पूछे ।
    बहुत सुंदर पंक्तियाँ… बाँसुरी की तान की तरह।

    जन्मष्टमी की शुभकामनाओं के साथ इतने सुंदर हाइकु प्रस्तुत करने के लिए सभी रचनाकारों और संपादक द्वय को बधाई ।

  7. सामयिक सुंदर प्रस्तुति .

  8. सुन्दर लेखन के लिए सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई ।
    जन्माष्टमी के लिए आप सबको शुभकामनाएँ !

  9. sabhi haiku behad sundar ,sabhi ko janmaashtami ki hardik shubhkamnaye

  10. आप सभी के हाइकु बहुत प्यारे लगे, जन्माष्टमी की ढेऱ सी बधाईयाँ

  11. Gokulashtmi ke avasar par itne pavan, manbhavan haiku pratut karne ke डॉ.सरस्वती माथुर, शशि पाधा, शशि पुरवार, सुभाष लखेड़ा ji ko dili badhai, vishesh roop mein Rameshwar Bha, v Hardeep Sandhu ji ko


रचनाओं से सम्बन्धित आपकी सार्थक टिप्पणियों का स्वागत है । ब्लॉग के विषय में कोई जानकारी या सूचना देने या प्राप्त करने के लिए टिप्पणी के स्थान पर पोस्ट न करके इनमें से किसी भी पते पर मेल कर सकते हैं- hindihaiku@ gmail.com अथवा rdkamboj49@gmail.com.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

श्रेणी