देश-विदेश के 48 कवियों के यादों पर आधारित 793 चुने हुए हाइकु ।
सम्पादक-रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’,डॉ.भावना कुँअर,डॉ.हरदीप कौर सन्धु
संयोजन –रचना श्रीवास्तव
1 डॉ.भगवतशरण अग्रवाल
2-डॉ.सुधा गुप्ता
3-डॉ.मिथिलेश दीक्षित
4-डॉ.रमाकान्त श्रीवास्तव
5- डॉ.गोपाल बाबू शर्मा
6-डॉ. उर्मिला अग्रवाल
7-रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’
8-डॉ.भावना कुँअर
9-डॉ.हरदीप कौर सन्धु
10-सतीश राज पुष्करणा
11-चन्द्र बली शर्मा
12-प्रगीत कुँअर
13-रचना श्रीवास्तव
14-कमला निखुर्पा
15-डॉ.जेन्नी शबनम
16-सुशीला शिवराण
17-प्रियंका गुप्ता
18-डॉ.अनीता कपूर
19-डॉ. श्याम सुन्दर ‘दीप्ति’
20-डॉ.ज्योत्स्ना शर्मा
21-रेखा रोहतगी
22-श्याम सुन्दर अग्रवाल
23-सुदर्शन रत्नाकर
24-सुभाष नीरव
25-मंजु मिश्रा
26-राजेन्द्र मोहन त्रिवेदी ‘बन्धु’
27-स्वाति भालोटिया
28-डॉ सरस्वती माथुर
29-प्रो. दविंद्र कौर सिद्धू
30-वरिन्दरजीत सिंह बराड़
31-डॉ.मिथिलेशकुमारी मिश्र
32-डॉ.रमा द्विवेदी
33-संगीता स्वरूप
34-मुमताज टी एच खान
35.डॉ.उमेश महादोषी
36-अमिता कौण्डल
37-ॠता शेखर ‘मधु’
38-सीमा स्मृति
39-भावना सक्सेना
40-कृष्णा वर्मा
41-तुहिना रंजन
42-सारिका मुकेश
43-ज्योतिर्मयी पन्त
44-दिलबाग विर्क
45-पुष्पा जमुआर
46-उमेश मोहन धवन
47.अनुमपा त्रिपाठी
48-कृष्ण कुमार कायत
-0-
48 हाइकु कवियों के यादों के रंग इस संग्रह में एक साथ अपनी इंद्रधनुषी छटा बिखेर रहे हैं | सभी हाइकुकारों ने अपने – अपने हिस्से के आसमान में अपनी यादों के रंग भरने की कोशिश की है | ये कोशिश कहाँ तक कामयाब हुई इसका फैसला पाठकों की अदालत में होगा |
यादों के पाखी हाइकु संग्रह के सभी हाइकुकारों को बहुत बधाई !
हरदीप
By: haiku lok on सितम्बर 22, 2012
at 11:41 अपराह्न
हाइकु के इस संग्रह का बेसबरी से इंतज़ार रहा …. पुस्तक का कलेवर बहुत सुंदर लग रहा है … जाने माने हाइकुकारों के बीच स्वयं को देख मन प्रसन्न है …आभार …
संपादक मण्डल और संयोजन कर्ता को बधाई और शुभकामनायें
By: sangeeta swarup on सितम्बर 23, 2012
at 3:23 पूर्वाह्न
पुस्तक का कलेवर जितना सुन्दर है उतने ही आकर्षक कवि भी लग रहे हैं .सुन्दर संग्रह.
By: shikha varshney on सितम्बर 23, 2012
at 3:36 पूर्वाह्न
खूबसूरत पुस्तक विन्यास। सुन्दर संग्रह के लिए
संपादक मंडल एवं संयोजन कर्ता को हार्दिक बधाई।
By: कृष्णा वर्मा on सितम्बर 23, 2012
at 11:30 पूर्वाह्न
‘यादों के पाखी’ में यादों पर केंद्रित हाइकुओं को एक साथ पढ़ना पाठकों के लिए अपने आप में अनोखा अनुभव होगा. सभी हाइकुकारों को बधाई. मुझे भी इस पुस्तक में स्थान देने के लिए आदरणीय काम्बोज भाई एवं बह डॉ हरदीप जी का ह्रदय से आभार.
By: डॉ. जेन्नी शबनम on सितम्बर 23, 2012
at 6:16 अपराह्न
`यादों के पाखी’ का कलेवर बहुत आकर्षक है ..निश्चित ही यह हाइकु संग्रह मील का पत्थर साबित होगा ….संपादक मंडल और संयोजन कर्ता को बधाई एवं शुभकामनाएं | समर्थ हाइकुकारोंमें मुझे भी सम्मिलित करने के लिए संपादक मंडल का बहुत -बहुत दिल से शुक्रिया …यह संग्रह मिलेगा कैसे ..कृपया बताइयेगा …सभी रचनाकारों को बधाई एवं शुभकामनाएं …
By: ramadwivedi on सितम्बर 24, 2012
at 2:48 पूर्वाह्न
माननीय श्री रामेश्वर भाईसाहब
कल आपसे यादों के पाखी के प्रकाशित होने की खबर से प्रसन्नता हुई (अभी-अभी लिंक भी देखा है; मुखपृष्ठ बेहद आकर्षक लगा, बधाई); हमें इस बात का अपार हर्ष है कि उसमें हमारे हाइकु भी संकलित हैं; इसके लिए हम आपको ह्रदय से आभार व्यक्त करते हैं! सभी हाइकुकारों और संपादकगणों को हार्दिक बधाई!! अब तो बस इस पुस्तक के हाथों में आने की प्रतीक्षा है….
मंगल कामनाओं सहित,
सादर/सप्रेम
सारिका मुकेश
http://sarikamukesh.blogspot.com/
By: Sarika Mukesh on सितम्बर 24, 2012
at 3:07 अपराह्न
`यादो के पाखी’ का कवर-पेज देखा…। इन सम्मानित नामों के बीच मुझे भी कवर पर स्थान देने के लिए दिल से आभारी हूँ…।
इस में संकलित सभी हाइकुकारों को मेरी बधाई…।
By: प्रियंका गुप्ता on सितम्बर 27, 2012
at 10:50 अपराह्न